Rajputana Biodiesel IPO Subscription 3rd Day: राजपूताना बॉयोडीजल बॉयोफ्यूल्स के साथ-साथ ग्लिसरीन और फैटी एसिड्स जैसे उनके बाय-प्रोडक्ट्स तैयार करती है। इसके आईपीओ को खुदरा निवेशक का तगड़ा रिस्पांस मिला। ग्रे मार्केट से काफी मजबूत संकेत हैं। आईपीओ में पैसे लगाने से पहले चेक करें कि कंपनी का कारोबार कैसा है और इसकी सेहत कैसी है?