Rajputana Stainless ने IPO के लिए किया आवेदन, नया मैन्युफैक्चिरंग प्लांट लगाने की है योजना

ipo18 X3KME3

Rajputana Stainless के IPO के तहत 1.9 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटर शंकरलाल दीपचंद मेहता द्वारा 35 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। राजपूताना स्टेनलेस में शंकरलाल दीपचंद मेहता सहित प्रमोटरों की 78.21 प्रतिशत हिस्सेदारी है