Ratan Tata: रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए ‘टाटा मोटर्स’ कारखाने में काम जारी रखा गया

ratan tata former chairman emeritus of tata group 1728583807966 16 9 9eXBc2

महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड स्थित ‘टाटा मोटर्स’ के कारखाने के श्रमिकों ने कंपनी के दिवंगत अध्यक्ष रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए बृहस्पतिवार को काम जारी रखा। टाटा का बुधवार रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे।

टाटा मोटर्स कर्मचारी संघ के महासचिव अजीत पैगुडे ने कहा, ‘‘जब जेआरडी टाटा का निधन हुआ था, तब (रतन) टाटा जी का मानना था कि संयंत्र में काम बंद नहीं होना चाहिए और इससे देश को नुकसान नहीं होना चाहिए। भले ही प्रत्येक कर्मचारी (रतन) टाटा जी के निधन से शोक में है, लेकिन उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कारखाने में आज पूरी क्षमता से उत्पादन जारी रहा।’’

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया लेकिन उन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। पैगुडे ने कहा, ‘‘कल हमने परिसर में एक शोक सभा आयोजित की है, क्योंकि बहुत से कर्मचारी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुंबई गए थे।’’