RBI द्वारा CRR में कटौती के बाद बैंक निफ्टी दिन के निचले स्तर से 600 अंक से ज्यादा उछला, एक्सिस बैंक टॉप गेनर

stock up2 RrNh3L

रेपो दर को स्थिर रखने का आरबीआई का फैसला काफी हद तक बाजार की उम्मीदों के अनुरूप था, हालांकि इससे शुरुआत में बैंकिंग शेयरों में गिरावट आई। हालांकि, सीआरआर में कटौती की घोषणा ने निवेशकों के जोश को फिर से जगा दिया