RBI ने दिया तोहफा, अब दौड़गे ये 11 शेयर!

0702 VIKRANT THUMB 378x213 oSXJYV

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज एक बड़ी खुशखबरी दी। RBI ने करीब 5 सालों के लंबे अंतराल के बाद आज रेपो रेट में 0.25% की कटौती की है। इस कटौती के बाद रेपो रेट अब 6.50 फीसदी से घटकर 6.25 फीसदी हो गया है। इसका एक बड़ा आम आदमी को भी मिलेगा क्योंकि रेपो रेट घटने से अब बैंकों के लोन सस्ते हो जाएंगे और होम लोन सहित कई लोन EMI भी कुछ कम हो जाएगी। रेपो रेट के इस कटौती वाले माहौल में कौन से स्टॉक्स निवेशकों को शॉर्ट-टर्म में यानी अगले कुछ हफ्तों में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। इसे लेकर मनीकंट्रोल ने कुछ एक्सपर्ट्स से बात की। इन एक्सपर्ट्स ने 11 स्टॉक्स के नाम बताए हैं। कौन से हैं ये ये स्टॉक, आइए जानते हैं

प्रातिक्रिया दे