भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि जुर्माना रेगुलेटरी कंप्लायंस में कमियों पर बेस्ड है और इसका उद्देश्य IndusInd Bank की ओर से ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर फैसला सुनाना नहीं है।मणप्पुरम फाइनेंस पर जुर्माना KYC दिशानिर्देशों के कुछ प्रावधानों का पालन न करने के चलते लगा है