RBI ने IndusInd Bank पर लगाया ₹27.30 लाख का जुर्माना, Manappuram Finance पर ₹20 लाख की पेनल्टी

rbi1 MUYKU0

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि जुर्माना रेगुलेटरी कंप्लायंस में कमियों पर बेस्ड है और इसका उद्देश्य IndusInd Bank की ओर से ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर फैसला सुनाना नहीं है।मणप्पुरम फाइनेंस पर जुर्माना KYC दिशानिर्देशों के कुछ प्रावधानों का पालन न करने के चलते लगा है