Real Estate Stocks: 13 महीने में 200% से अधिक रिटर्न, अब घाटे से मुनाफे में आई कंपनी तो ब्रोकरेज ने भी खेला दांव

signature global FOB81P

Real Estate Stocks: पिछले साल सितंबर 2023 में लिस्ट हुई इस रियल एस्टेट कंपनी में आईपीओ निवेशकों की पूंजी तीन गुना से अधिक बढ़ चुकी है। सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे पर ब्रोकरेज फर्मों ने इसके रॉकेट की स्पीड से चढ़ने का अनुमान लगाया है क्योंकि यह कंपनी से घाटे से मुनाफे में आ गई और अब इसने कर्ज को इसी वित्त वर्ष में आधे होने की उम्मीद जताई है