Refined Oil: नेपाल से रिफाइंड खाने के तेल का इंपोर्ट बढ़ा, जानें क्या है वजह

Refined Oil YcOa9L

डॉ. बी वी मेहता का कहना है कि नेपाल से सस्ता रिफाइंड तेल इंपोर्ट हो रहा है। ये सिर्फ ड्यूटी नहीं होने के कारण भारी मात्रा में आवक हो रही है। नेपाल SAFTA एग्रीमेंट के मुताबिक जीरो ड्यूटी पर इंपोर्ट हो रहा है। डॉ. बी वी मेहता ने आगे कहा कि हर महीने 40-50 हजार टन नेपाल भारत से एक्सपोर्ट करेगा

प्रातिक्रिया दे