Reliance Industries पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग देकर इसका टारगेट 1650 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का Q3 EBITDA/ मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा। रिटेल सेगमेंट का 8% EBITDA भी उम्मीद से ज्यादा रहा। इसके साथ ही कंपनी के कंज्यूमर ग्रॉसरी बिजनेस में सालाना 37 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली