Reliance Industries Share: इस तारीख को जारी होंगे तिमाही नतीजे, स्टॉक पर कई ब्रोकरेज हैं बुलिश

relianceindustrries J6LpEV

ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने कहा कि 2025 Reliance Industries के लिए रिकवरी का दौर होगा, जिसमें टेलीकॉम और रिटेल वर्टिकल साल के लिए अर्निंग ग्रोथ का नेतृत्व करेंगे। साथ ही, रिफाइनिंग मार्जिन में भी उछाल आने की उम्मीद है। बर्नस्टीन ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का वैल्यूएशन तीन साल के निचले स्तर पर है