RG Kar corruption: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भ्रष्टाचार मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। ED ने कोलकाता जेल में बंद आरोपी डॉक्टर संदीप घोस के बयान दर्ज किए। बता दें, अबतक इस मामले में ईडी 4 बार बयान दर्ज कर चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय ने इससे पहले 8, 9, 14, और 15 अक्टूबर को संदीप घोष के बयान दर्ज किए थे।
संदीप घोष के अलावा जेल में बंद दो अन्य आरोपियों के भी बयान दर्ज किए गए हैं। दोनों को ही संदीप घोष का करीबी माना जाता है। सीबीआई जल्द ही आर जी कर मेडिकल कॉलेज में हुए करप्शन के मामले में चार्जशीट दाखिल करने जा रही है।
12वें दिन भी जूनियर डॉक्टरों का अनशन जारी
आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में फीमेल डॉक्टर के साथ कथित रेप और उसकी हत्या के मामले में पीड़ित को न्याय दिलाने तथा कार्यस्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों का आमरण अनशन बुधवार को लगातार 12वें दिन जारी है।
डॉक्टरों की भूख हड़ताल 5 अक्टूबर को शुरू हुई और इसी दिन से हड़ताल पर बैठे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चिकित्सक डॉ सौरव दत्ता को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जलपाईगुडी स्थित अस्पताल के सीसीयू में उनका उपचार किया जा रहा है। इस भूख हड़ताल में मंगलवार को स्पंदन चौधरी और रूमेलिका कुमार भी शामिल हो गए।
सफल रहा डॉक्टरों का द्रोह कार्निवल
जूनियर डॉक्टरों ने बुधवार को दावा किया कि मंगलवार का द्रोह कार्निवल, न्याय के साथ-साथ अपनी सुरक्षा की मांग के लिए आवाज उठाने की खातिर सभी वर्ग के लोगों को अधिकाधिक संख्या में एक साथ लाने में सफल रहा। इसके साथ ही सभी डॉक्टरों ने अपने आंदोलन को और तेज करने की बात कही।
दिल्ली में रेजीडेंट डॉक्टरों का बंगाल भवन के बाहर प्रदर्शन
दिल्ली के प्रमुख अस्पतालों के रेजीडेंट चिकित्सक, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म-हत्या मामले में न्याय की मांग को लेकर बुधवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी में स्थित बंगाल भवन के बाहर प्रदर्शन करेंगे। ये प्रदर्शन शाम 6 बजे शुरू होने वाला है।
ज्वाइंट दिल्ली रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) की कार्य समिति ने मंगलवार देर रात इस प्रदर्शन की घोषणा की। एक बयान में कहा गया है कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), सफदरजंग अस्पताल, आरएमएल अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और अन्य अस्पतालों के रेजीडेंट डॉक्टर बुधवार शाम छह बजे आयोजित होने वाले प्रदर्शन में भाग लेंगे।
इसे भी पढ़ें: Bahraich: मुख्तार की बहू की निकाली हेकड़ी, अब दुर्गा अवतार में SP दंगाइयों को चुन-चुनकर करेगी हिसाब