Rhetan TMT के शेयरों में 4% की तेजी, 6 महीने में 65% रिटर्न दे चुका है स्टॉक

sharedown1 iJbyEZ

Rhetan TMT की स्थापना साल 1984 में की गई थी। यह कंपनी स्टील मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में है। कंपनी थर्मो-मैकेनिकल ट्रीटेड (TMT) बार और माइल्ड स्टील राउंड बार बनाती है, जिनका कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग में इस्तेमाल किया जाता है। गुजरात में मुख्यालय वाली यह कंपनी एक फुली मशीनी रोलिंग मिल का संचालन करती है