Rikhav Securities IPO Listing: ब्रोकरेज फर्म ने किया मालामाल,₹86 का शेयर ₹163.40 पर लिस्ट, एंट्री करते ही अपर सर्किट

Rikhav Securities 6lqaTu

Rikhav Securities IPO Listing: रिखव सिक्योरिटीज एक फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है जो ब्रोकरेज, इंवेस्टिंग और बैंकिंग सर्विसेज मुहैया कराती है। इसके आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?