RIL Share Price: मॉर्गन स्टैनली और JP मॉर्गन ने दिया थम्सअप, शेयर 3% चढ़ा, क्या हो अब इसमें निवेश रणनीति
November 22, 2024
RIL Share Price: जेपी मॉर्गन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर ओवरवेट रेटिंग के साथ 1468 रुपये का टारगेट सेट किया है। जेपी मॉर्गन का कहना है कि कमजोर रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार दिखा है। रिटेल आय में कमजोरी के चलते उम्मीदें घटीं है। रिटेल कारोबार के वैल्युएशन अब आकर्षक लग रहे है।