RIL Shares: रिलायंस के शेयरों का 36% बढ़ सकता है भाव, जेफरीज ने इस कारण दी खरीदने की सलाह

relianceindustries dWs9Mc

Reliance Industries Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 36 फीसदी की तेजी आ सकती है। इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने बुधवार 8 जनवरी को जारी अपनी एक रिपोर्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर अपनी “खरीदें (Buy)” की सिफारिश को बनाए रखा और इसके लिए 1,690 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया