Reliance Industries Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 36 फीसदी की तेजी आ सकती है। इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने बुधवार 8 जनवरी को जारी अपनी एक रिपोर्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर अपनी “खरीदें (Buy)” की सिफारिश को बनाए रखा और इसके लिए 1,690 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया
RIL Shares: रिलायंस के शेयरों का 36% बढ़ सकता है भाव, जेफरीज ने इस कारण दी खरीदने की सलाह
![RIL Shares: रिलायंस के शेयरों का 36% बढ़ सकता है भाव, जेफरीज ने इस कारण दी खरीदने की सलाह 1 relianceindustries dWs9Mc](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/relianceindustries-dWs9Mc.jpeg)