RITES को विदेश मंत्रालय से मिला नया ऑर्डर, तीन साल में 120% रिटर्न दे चुका है स्टॉक
December 14, 2024
सितंबर तिमाही में RITES का नेट प्रॉफिट 25% घटकर ₹82.5 करोड़ रह गया। पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान RITES ने ₹110.2 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। तिमाही के लिए रेवेन्यू घटकर ₹541 करोड़ रह गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान यह ₹582.4 करोड़ था, यानी इसमें 7.1% की गिरावट आई