RJ Simran Singh: मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और पूर्व RJ सिमरन सिंह ने किया सुसाइड? गुरुग्राम घर में मिली लाश

simran singh suicide news 1735221040078 16 9 sPnFTu

RJ Simran Death News: पूर्व मशहूर रेडियो जॉकी और इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर सिमरन सिंह (RJ Simran Singh) ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। उनका शव दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर-47 की सोसाइटी में फ्लैट से बरामद हुआ है। वो यहां किराए पर रहती थीं। सिमरन सिंह को आनन-फानन में पार्क हॉस्पिटल भी ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इंस्टाग्राम पर EJ सिमरन सिंह के 6 लाख 83 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट 13 दिसंबर को किया था, जिसमें 15 हजार से अधिक लाइक्स हैं। जिसमें वो बीच के किनारे डांस करती दिख रही हैं। पुलिस की शुरुआत जांच में उन्होंने आत्महत्या की है, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है। उन्होंने कथित तौर पर बुधवार देर रात आत्महत्या की है। सिमरन सिंह उम्र महज 25 साल थीं।