Room Heater: भठ्ठा बाजार स्थित अनामिका इलेक्ट्रिकल में सस्ते और टिकाऊ रूम हीटर मिलते हैं, जो 800 रुपये से 15,000 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध हैं। यहां 400W से 2400W तक के हीटर, बच्चों के लिए सुरक्षित स्पीड और तापमान कंट्रोल के साथ, आकर्षक डिजाइन में मिलते हैं। यहां रोज 25 से अधिक हीटर बिकते हैं