Rosmerta Digital Services IPO: फिलहाल नहीं आएगा देश का सबसे बड़ा SME इश्यू, कंपनी ने बदला फैसला; 18 नवंबर को थी ओपनिंग
November 16, 2024
Rosmerta Digital Services IPO: कंपनी ने कहा है कि उसने IPO टालने का फैसला काफी सोचविचार और बुक रनिंग लीड मैनेजर से बातचीत के बाद लिया है। नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इस IPO के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर थे