राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यकर्ता अवनीश सिंह और अनुपम सिंह पर कथित तौर पर हमला करने के लिए पुलिस ने बुधवार को तीन व्यक्तियों को मेहदवाल में गिरफ्तार किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी केशव कुमार ने कहा कि हमले की घटना मंगलवार शाम उस समय हुई थी जब आरएसएस के कार्यकर्ता खलीलाबाद जा रहे थे।
उन्होंने कहा कि शराब के नशे में चूर इन व्यक्तियों ने आरएसएस कार्यकर्ताओं को कुछ पूछने के लिए मोहल्ला सोनबेरा के पास रोका और कहासुनी के बाद हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस को इसकी सूचना दी गई और तुरंत इनमें से दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, तीसरे आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। कुमार ने कहा कि इन आरोपियों की पहचान रवींद्र यादव, आनंद पांडेय और गुड्डू के रूप में की गई है और ये सभी मेहदवाल के रहने वाले हैं।