Rule Change: नवंबर खत्म… 1 दिसंबर से लागू हो जाएंगे ये 5 बड़े बदलाव; हर घर और जेब पर पड़ेगा असर !

rule change 1732949300794 16 9 58qh9f

Rule Change: नवंबर का महीना खत्म होने वाला है और 1 दिसंबर 2024 से कई जरूरी बदलाव लागू होने जा रहे हैं। इन बदलावों का असर सीधे तौर पर हर घर और जेब पर पड़ेगा। वित्तीय मामलों में होने वाले इन बदलावों में प्रमुख रूप से LGP गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन, SBI क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव और बाकी वित्तीय सुधार शामिल हैं। ये बदलाव आम जनता की दिनचर्या पर खासा असर डाल सकते हैं, जिससे बजट में बदलाव और खर्चों पर नया असर दिखेगा। 5 बदलाव के बारे में जानते हैं:  

1. स्पैम से बचाव, OTP के लिए लंबा इंतजार 

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के ट्रेसेबिलिटी नियम लागू करने के बाद, ग्राहकों को अब OTP प्राप्त करने में थोड़ी देरी हो सकती है। पहले यह नियम 31 अक्टूबर तक लागू होना था, लेकिन नहीं अक्टूबर में नहीं हो सका इसलिए, अब टेलीकॉम कंपनियां इसे 1 दिसंबर से लागू करेंगी। इसका उद्देश्य फिशिंग और स्पैम से बचाव है, जिससे सभी मैसेज ट्रैसेबल होंगे। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने अनचाहे कमर्शियल मैसेज और   अटैक्स को रोकने के लिए ट्रेसेबिलिटी नियमों को लागू करने का फैसला किया है। हालांकि, कुछ कंपनियों को इसे लागू करने में समस्या हो रही है, जिससे OTP मैसेज में थोड़ी देरी हो सकती है। 

2. SBI क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव 

SBI क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं के लिए भी 1 दिसंबर से बड़ा बदलाव है। खासतौर पर जो लोग डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म पर लेन-देन करते हैं, उनके लिए अब रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे। SBI कार्ड्स की वेबसाइट के अनुसार, 48 क्रेडिट कार्ड्स से जुड़े डिजिटल गेमिंग ट्रांजैक्शन पर अब रिवॉर्ड पॉइंट्स लागू नहीं होंगे। 

3. 17 दिनों तक बैंकों में कोई काम नहीं 

भारतीय रिजर्व बैंक ने दिसंबर के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक, दिसंबर में कुल 17 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी। ऐसे में बेहतर होगा कि आप दिसंबर के लिए छोड़े गए कामों के लिए ब्रांच जाने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।

4. LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव 

जैसे हर महीने होता है, 1 दिसंबर से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है। नवंबर की शुरुआत में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ था। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार घरेलू गैस सिलेंडर (14 किलोग्राम) की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है। 

5. ATF की कीमतों में बदलाव 

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों के साथ ही, दिसंबर की पहली तारीख को एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी संशोधन हो सकता है। यह बदलाव हवाई यात्रा करने वालों के लिए महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इसका असर फ्लाइट टिकट की कीमतों पर पड़ सकता है। बता दें देश की मुख्य सरकारी तेल कंपनियों ने 1 सितंबर 2024 को एटीएफ फ्यूल की कीमतों में 4.6 फीसदी की कटौती की घोषणा की है। अब राजधानी दिल्ली में विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत 4,495.5 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। पहले एटीएफ फ्यूल की कीमत 93,480.22 रुपये प्रति किलोलीटर थी। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में महिलाओं को हर माह 1000 रु, बस ये कागज है जरूरी, जानिए लिस्‍ट में है या नहीं आपका नाम?