Rule Change From 1st November: हर महीने कुछ न कुछ नियमों में बदलाव किया जाता है। इसी कड़ी में अगले महीने भी कई बदलाव होने जा रहे हैं। इसमें एलपीजी सिलेंडर के दाम से लेकर SBI के क्रेडिट कार्ड तक के नियम शामिल हैं।
दरअसल, तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम जारी करती हैं। इस बार भी कमर्शियल और घरेलू सिलेंडर के दामों में बदलाव हो सकते हैं। बता दें कि जुलाई के बाद से सिलेंडर के दामों में हर महीने बदलाव हुए हैं।
एलपीजी सिलेंडर के दाम
कहा जा रहा है कि इस बार एयर टाईबन फ्यूल सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार CNG-PNG के दाम कम हो सकते हैं। ऐसे में 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही है।
कॉलिंग का बदलेगा नियम
TRAI के नियमों के मुताबिक, 1 नवंबर से मैसेज ट्रैसेबिलिटी लागू हो जाएगा। नवंबर की पहली तारीख से टेलीकॉम कंपनियों को स्पैम मैसेज को ट्रेस करने और ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है। ऐसे में टेलीकॉम कंपनियां जैसे एयरटेल, जियो समेत अन्य स्पैम नंबर्स को ब्लॉक करेगी। ऐसा करने से ग्राहकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
SBI क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव
वहीं बात करें SBI के क्रेडिट कार्ड से जुड़े निमय की तो, इसमें भी 1 नवंबर से बदलाव होने जा रहे हैं। अब अनसिक्योर्ड एसबआई के क्रेडिट कार्ट पर हर महीने 3.75 फीसदी का वित्तीय चार्ज देना पड़ सकता है। इसके अलावा बिलों और यूटिलिटी सर्विस पर भुगतान 50 हजार से अधिक होने पर एक प्रतिशत का अतिरिक्त चार्ज देना होगा।
बैंकों की 13 दिन रहेगी छुट्टी
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से नवंबर के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके अनुसार, अगले महीने कुल 13 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आप अपने कामों को निपटाने के लिए बैंक जाएं, इससे पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।
यह भी पढ़ें: ‘क्या मुझे उधार मिल सकता है?’,जब रतन टाटा ने अमिताभ से मांगे थे पैसे, Big B ने सुनाया दिलचस्प किस्सा