Rule Change in 2025: नए साल के पहले दिन से लागू हो गए नए नियम, कार खरीदना महंगा, UPI पेमेंट तक पर पड़ेगा असर

earrule202425 oim3n6

Rule Change in 2025: नए साल की शुरुआत के साथ ही कुछ नए नियम आज (1 जनवरी 2025) से लागू हो रहे हैं। जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ सकता है। सभी बड़ी कार कंपनियों के वाहन आज से महंगे हो जाएंगे। वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़े नियमों में बदलाव होगा। वहीं अब बेसिक या फीचर फोन से भी बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं