
Rupee at Record Low: यह महीना दिसंबर रुपये के लिए दो साल का सबसे खराब महीना साबित होने वाला है। डॉलर के मुकाबले अगर इस महीने रुपये की गिरावट ऐसी ही जारी रही तो लगातार सातवें साल यह कमजोर होगा। जानिए कि किस भाव तक रुपया आ सकता है? इस पर इतना दबाव क्यों दिख रहा है और आने वाले समय में यानी अगले साल 2025 में इसके सामने क्या चुनौतियां हैं?