रोसावियात्सिया के बयान में कहा गया, “एयरक्राफ्ट क्रू, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स और एयरपोर्ट सर्विस फ्लाइट सेफ्टी के लिए सभी जरूरी उपाय कर रही हैं।” रूस ने यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस पर देश भर में बैंकों, डाकघरों और पुलिस कारों पर 55 बम हमले कर उकसाने का आरोप लगाया, जिसके तुरंत बाद इन एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया।
Russia Airport: मॉस्को समेत रूस के पांच एयर पोर्ट अस्थायी रूप से किए गए बंद, नहीं बताया गया कोई करण
![Russia Airport: मॉस्को समेत रूस के पांच एयर पोर्ट अस्थायी रूप से किए गए बंद, नहीं बताया गया कोई करण 1 Russia Airport jOLqZ5](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/Russia-Airport-jOLqZ5.jpeg)