RVNL के शेयर पर टूटे निवेशक, बंपर खरीद से कीमत 13% उछली

RVNL Share Price: कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 72.84 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। RVNL के कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफे में अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 13.1% की गिरावट आई और यह 311.6 करोड़ रुपये रह गया

प्रातिक्रिया दे