SA20: क्वलासेन ने सीजन में पूरे किए 1000 रन, ठोकी तूफानी फिफ्टी, जिताया मैच

डरबन सुपर जायंट्स ने एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट (SA20) में अपने अभियान का अंत शनिवार को जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम के तहत 11 रन की जीत के साथ किया. क्लासेन ने लीग में 1000 रन पूरे किए.