Saatvik Green Energy लाएगी 1150 करोड़ रुपये का IPO, SEBI के पास दाखिल किए कागजात

ipo8 BtVS6M

Saatvik Green Energy IPO: सात्विक ग्रीन एनर्जी रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने से पहले यानी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट से 170 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो नए इश्यू का साइज कम हो जाएगा। कंपनी में प्रमोटर्स की 90.05 फीसदी हिस्सेदारी है