Sagility Shares: जेफरीज ने शुरू की कवरेज तो, अपर सर्किट पर पहुंचा शेयर, चेक करें टारगेट प्राइस

sagility Q07Fu5

Sagility India Share Price: सैगिलिटी इंडिया (पूर्व नाम बर्मीर इंडिया) अमेरिकी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को हेल्थकेयर से जुड़ी सर्विसेज मुहैया कराती है। इसके सभी ग्राहक अमेरिका के हैं। पिछले महीने इसके शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री हुई थी। अब वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इसकी कवरेज शुरू की तो आज शेयर 5% उछलकर अपर सर्किट पर चले गए