Sahjan for diabetes: सहजन है डायबिटीज के लिए रामबाण दवा, चेहरे में आएगी चमक, बाल होंगे काले और लंबे

Sahajan 1GWkgb

Sahjan benefits for diabetes: डायबिटीज के मरीजों के लिए सहजन किसी रामबाण से कम नहीं है। इसकी पत्तियों में फॉस्फोरस, जिंक और मैग्नीशियम जैसे कई मिनरल्स पाए जाते हैं। सहजन के पत्ती, फल और बीज का इस्तेमाल खाने में किया जाता है। इसे उबाल कर अगर सेवन किया जाए तो ब्लड शुगर लेवल को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं