Sai Life Sciences IPO: आज 11 दिसंबर से ओपनिंग, एंकर इनवेस्टर्स ने लगाए ₹913 करोड़; किस भाव पर हो सकती है लिस्टिंग

ipo4 aiz7Rj

Sai Life Sciences IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के​ लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। IPO क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 16 दिसंबर को फाइनल होगा। शेयर BSE, NSE पर 18 दिसंबर से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे