लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सैफ इमरजेंसी सर्जरी के बाद ‘‘खतरे से बाहर’’ हैं। यह हमला बीती रात करीब 2.30 बजे ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर उनके अपार्टमेंट में हुआ। पुलिस ने ‘हत्या या गंभीर चोट पहुंचाने की कोशिश के साथ हथियार के बल पर डकैती’ का मामला दर्ज किया है
Saif Ali Khan Attack: घर में अनजान शख्स को देख कर चिल्लाई मेड, बच्चों को बचाने दौड़े सैफ अली खान, जानें कब-कब क्या हुआ
![Saif Ali Khan Attack: घर में अनजान शख्स को देख कर चिल्लाई मेड, बच्चों को बचाने दौड़े सैफ अली खान, जानें कब-कब क्या हुआ 1 Saif ali khan With sons s8iA2z](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/Saif-ali-khan-With-sons-s8iA2z.jpeg)