Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सांसद के घर में बिजली चोरी की जानकारी सामने आई थी। उस समय घर के मीटर बदल दिए गए। अब गुरुवार को दिन निकलते ही बिजली विभाग के अधिकारियों ने सांसद के घर धावा बोल दिया। बिजली विभाग की टीम जिया उर रहमान वर्क के घर नए मीटर जो लगाए गए हैं, उनका लोड चेक करने के लिए पहुंची है। बिजली चोरी के मामले में सपा सांसद पर FIR हो सकती है। उसके अलावा कथित रूप से बिजली कर्मचारियों को धमकाने को लेकर भी मुकदमा दर्ज किया जा सकता है।
संभल से पहले जानकारी आई कि सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ FIR दर्ज होगी। बिजली विभाग के अधिकारी एंटी पावर थेफ्ट पुलिस के दफ्तर पहुचे हैं। बताया जा रहा है कि बिजली चोरी के मामले में सांसद के खिलाफ ये FIR होगी। इसी बीच एक और जानकारी मिली है कि सांसद के घर छापा मारने गए बिजली विभाग के अधिकारियों को कथित रूप से धमकाया गया है। उस मामले में भी मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी चल रही है।
बिजली विभाग ने सांसद के घर की तलाशी ली
सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर के बाहर पुलिस बल की भारी तैनाती है। बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर गए हुए हैं। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने लाइट चोरी के मामले में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के आवास पर तलाशी ली। बताया जाता है कि नए बिजली मीटर के इस्तेमाल होने पर पता चला 1 दिन बाद सांसद के घर का बिजली मीटर लोड 5.5kw है। एसडीओ संभल, संतोष त्रिपाठी कहते हैं, ‘एक मीटर में 5.5 किलोग्राम लोड दर्ज किया गया था। दूसरे मीटर की रीडिंग एक अन्य अधिकारी ने नोट की थी, जिसका डेटा इकट्ठा किया जा रहा है।’
यह भी पढ़ें: ‘मूर्तियां हटाकर मुस्लिम परिवार ने किया मंदिर पर कब्जा’, हिंदुओं का दावा