संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा में मारे गए लोगों के पीड़ित परिवारों को सपा का डेलिगेशन 30 दिसंबर को सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए संभल पहुंचेगा। नेता प्रतिपक्ष विधानसभा यूपी माता प्रसाद पांडे सहित 11 सदस्यीय सपा का डेलिगेशन संभल पहुंचेगा। डेलिगेशन में संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क भी शामिल रहेंगे।
आपको बता दें कि संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 29 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी ने 29 नवंबर को प्रेस रिलीज जारी कर 30 नवंबर को 15 सदस्यीय डेलिगेशन को संभल पहुंचकर हिंसा की रिपोर्ट पार्टी हाई कमान को सौंपना था। इसके अलावा पीड़ित परिवारों को पार्टी की ओर से जारी सहायता राशि के चेक भी उपलब्ध कराने थे, लेकिन संभल जिला प्रशासन ने 10 दिसंबर तक बाहरियों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने के आदेश जारी कर दिए थे। इसके बाद सपा का डेलिगेशन संभल नहीं पहुंचा था।
पाबंदी खत्म होने के बाद सपा डेलिगेशन पहुंचेगा संभल
हालांकि, पाबंदी अवधि खत्म होने के बाद सपा का डेलिगेशन अब 30 दिसंबर यानी कल संभल पहुंचेगा। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी का 11 सदस्यीय डेलिगेशन कल 30 दिसंबर को दोपहर लगभग 12:30 बजे संभल सदर के गेस्ट हाउस पहुंचेगा। इस डेलिगेशन में यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद उत्तर प्रदेश लाल बिहारी यादव के अलावा सांसद हरेंद्र मलिक, रुचि वीरा, इकरा हसन, जियाउर रहमान बर्क, नीरज मौर्य के अलावा सपा विधायक कमाल अख्तर,इकबाल महमूद,पिंकी यादव शामिल रहेंगे।
इसके अतिरिक्त खुद सपा जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी भी डेलिगेशन में शामिल रहेंगे। सपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि 24 नवंबर को हुई हिंसा में मारे गए लोगों के पीड़ित परिजनों से सपा का डेलिगेशन मिलेगा और उन्हें पार्टी हाई कमान की ओर से जारी सहायता राशि के चेक वितरित किए जाएंगे। उधर संभल के जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि जिले में धारा 163 BNS लागू है इसलिए कोई भी हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों के घर पर नहीं जाएंगे। उन्होंने बताया कि गेस्ट हाउस में ही पीड़ित परिवार आ सकते हैं और यहीं पर ही सपा का डेलिगेशन उनसे मुलाकात कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: ‘नीतीश बाबू बहुत हुआ सम्मान’, कड़ाके की ठंड में BPSC छात्रों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल; बिहार CM पर भड़के लोग