Sambhal Masjid: संभल की जामा मस्जिद से जुड़ी बड़ी खबर, गेट के सामने बुलडोजर लेकर पहुंचा प्रशासन

police chowki will be built in front of sambhal jama masjid 1735296060604 16 9 dZaq59

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनाव के बीच अब शाही जामा मस्जिद के नजदीक प्रशासन ने खुदाई शुरू कर दी है। प्रशासन की टीम छोटी खुदाई मशीन लेकर जामा मस्जिद के गेट के सामने पहुंची है और खाली मैदान में खुदाई का काम चालू कर दिया है। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी है। कानून व्यवस्था खराब ना हो, इसके लिए रेपिड एक्शन फोर्स को भी लगाया गया है।

असल में संभल की शाही जामा मस्जिद के ठीक सामने खाली पड़े मैदान में पुलिस चौकी बनाई जा रही है। इसकी आधारशिला रखने के लिए पहले खुदाई की जा रही है। फिलहाल संभल नगर पालिका की टीम मिनी पोकलेन लेकर मस्जिद के पास पहुंची है और उससे खुदाई की जा रही है।

सत्यव्रत नगर पुलिस चौकी होगा नाम

शुक्रवार को जामा मस्जिद में नमाज के बाद इस नई पुलिस चौकी के लिए जगह चिन्हित की गई, ताकि यहां पर पुलिस की हर पल उपस्थिति बनी रही। इस पुलिस चौकी का नाम सत्यव्रत नगर पुलिस चौकी होगा। 300 वर्ग मीटर के दायरे में बनेगी ये पुलिस चौकी। कुछ लोगों की तरफ से शाही जामा मस्जिद के सामने जो ग्राउंड है, उसको सपोर्ट की जमीन बताया गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि जो पेपर उन लोगों की तरफ से दिखाए गए वो किसी और जमीन के थे।