संभल के जामा मस्जिद में सर्वे करने पहुंची ASI टीम पर हमले के बाद भड़की हिंसा को लेकर एक्शन तेज हो गया है। संभल हिंसा के दंगाइयों को खोज निकालने के लिए अब घटनास्थल पर फिर से सीन रिक्रिएट किया जा रहा है। संभल में फॉरेंसिक टीम ने हिंसा वाली जगह का मुआयना किया है।
फॉरेंसिक टीम जामा मस्जिद के आसपास जिस जगह हिंसा हुई थी आज उस लोकेशन पर जाकर मुआयना किया। बताया जा रहा है कि यह फॉरेंसिक टीम आगरा से आई है। इस दौरान एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई सहित जिले के आला अधिकारी भी FSL टीम के साथ मौजूद रहे।
कब्रिस्तान से गोली के खोखे बरामद
संभल हिंसा के बाद प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में एक बार फिर तीन कारतूस बरामद हुए। ये कारतूस हिंसा वाली जगह से कुछ ही दूरी पर कब्रिस्तान के पास मिली है। जो करतूस बरामद हुए हैं उनमें किया गया है 7.65 बोर का एक कारतूस खोखा और 12 बोर के दो मिसफायर कारतूस हैं। 12 बोर के कारतूसों में एक मेड इन यूएसए है।
ASP श्रीश चंद्र ने बताया कि पाकिस्तान ऑर्डनेंस फैक्ट्री के 9 MM के 2 मिसफायर और 1 खोखा बरामद हुआ है। इसके अलावा 12 बोर के 2 खोखे और 32 बोर के 2 खोखे बरामद हुए। एक खोखा विनचेस्टर मेड इन USA का है। 19 नवंबर को हिंदू पक्ष ने चंदौसी कोर्ट में दावा किया था कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। मामला कोर्ट में पहुंचा। अदालत के आदेश के बाद 24 नवंबर को मस्जिद के सर्वे के दौरान हजारों की भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी और फायरिंग कर दी। इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए।