Sambhal Violence: योगी के DNA वाले बयान पर ओवैसी को लगी मिर्ची, कहा- ‘बक रहा हूं जुनून में क्या…’

asaduddin owaisi yogi adityanath 1733398801006 16 9 ubml4j

Sambhal Violence: संभल हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में बड़ा बयान देते हुए कहा कि संभल और बांग्लादेश की हिंसा एक जैसी है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा- ‘500 साल पहले जो बाबर ने किया, वही संभल और बांग्लादेश में हो रहा है। संभल और बांग्लादेश की घटना एक जैसी है। इन (उपद्रवियों) सबका DNA एक है। दोनों घटनाओं में शामिल लोगों का DNA एक है।’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा, ‘याद कीजिए 500 साल पहले अयोध्या कुंभ में बाबर के आदमियों ने क्या किया था। संभल में भी यही हुआ था और बांग्लादेश में भी यही हो रहा है। तीनों की प्रकृति और डीएनए एक ही है। अगर कोई मानता है कि बांग्लादेश में ऐसा हो रहा है, तो वही तत्व यहां भी आपको सौंपने के लिए तैयार बैठे हैं। उन्होंने सामाजिक एकता को तोड़ने का पूरा इंतजाम कर रखा है। ये बातें करने वाले कुछ लोग ऐसे हैं, जिनकी विदेशों में संपत्ति है। अगर यहां कोई संकट आया, तो वो भाग जाएंगे और दूसरों को यहां मरने के लिए छोड़ देंगे।’

सीएम योगी के DNA वाले बयान पर क्या बोले ओवैसी?

ओवैसी ने कहा कि पहली बात, सुप्रीम कोर्ट ने खुद ये बात मान लिया कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि बाबरी मस्जिद किसी मंदिर को तोड़ कर बनाई गई थी। संभल की मस्जिद का केस भी 1877-79 में खत्म हो चुका था और अदालतों ने साफ कह दिया था कि संभल की जमा मस्जिद, मस्जिद ही है और वहाँ कोई मंदिर नहीं, ना वहां पूजा होती है। बाबा की दुकान में सच की कोई कीमत नहीं है, लेकिन इसका मतलब नहीं कि हम सब चुपचाप उनकी बातों पर यकीन कर लें। 

उन्होंने कहा कि इस बयान से ये तो साफ हो गया कि मस्जिदों को मंदिरों में तब्दील करने वाले ये केस ‘भाजपा द्वारा प्रायोजित’ हुए हैं। जब अदालत में केस चल रहा है, तब किसी को अधिकार नहीं है कि केस को वो बाहर से प्रभावित करे।

इसे भी पढ़ें: हिंसा के उपद्रवियों पर चलेगा योगी का डंडा, लगेंगे पोस्टर और होगी वसूली