Sambhal Violence: संभल हिंसा में बड़ा एक्शन, सपा सांसद जिया उर रहमान और विधायक के बेटे पर FIR

sambhal violence 1732517653451 16 9 ppwXOl

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में दंगे को लेकर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क और विधायक के बेटे सुहेल इकबाल पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सपा सांसद जिया उर रहमान और विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहेल के खिलाफ दंगा भड़काने के आरोप लगे हैं।

संभल कोतवाली में दंगे को लेकर FIR दर्ज की गई है। सुनियोजित साजिश के अलावा दंगा भड़काने और भीड़ इक्कठा करने का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ वीडियो पोस्ट भी दंगा भड़काने को लेकर पुलिस के हाथ लगे हैं। फिलहाल पुलिस ने जिया उर रहमान बर्क और इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

संभल में हिंसा के दौरान 4 लोगों की मौत

संभल में रविवार को हुई हिंसा में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। मुरादाबाद रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मुनिराज जी ने खुद इसकी पुष्टि की है और कहा कि  कल रात हमने तीन मौतों की पुष्टि की, लेकिन आज मुरादाबाद में इलाज के दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। कुल 4 मौतें हुई हैं।

डीआईजी ने ये भी बताया कि घटना के संबंध में 4 एफआईआर दर्ज की गई हैं और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि संभल में मौजूदा स्थिति शांतिपूर्ण है। महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस तैनात की गई है। स्थिति को देखते हुए हम इंटरनेट पर निलंबन हटा देंगे। डीआईजी ने कहा कि मैं संभल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।

संभल की जामा मस्जिद के सर्वे पर हुआ बवाल

संभल में एक पुरानी जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर विवाद हुआ था। रविवार को अदालत के आदेश पर कोर्ट कमिश्नर मस्जिद का सर्वे गए। मस्जिद में ये दूसरी बार सर्वे हो रहा था, उसके पहले 19 नवंबर को टीम सर्वे कर चुकी थी। रविवार को सर्वे के दौरान मस्जिद के बाहर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जानकारी के अनुसार, शुरुआत में भीड़ पुलिस से भिड़ने की कोशिश करती रही। हालात बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और फिर उसके बाद पथराव शुरू हो गया, जिससे हिंसा भड़क गई।

कुछ अराजक तत्वों ने गाड़ियों को फूंकना शुरू कर दिया। पुलिस और सर्वे टीम पर जमकर पत्थर बरसाए गए। ऐसे में पुलिस की तरफ से पहले आंसू गैस के गोले छोड़े गए और फिर बाद में गोलीबारी भी हुई। हिंसा के दौरान हुई गोलीबारी और पथराव में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिसमें से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। हिंसा के बाद पनपे तनाव को देखते हुए संभल में स्कूल और इंटरनेट बंद कर दिया गया है। बाहरी लोगों के संभल में घुसने पर रोक है।

यह भी पढ़ें: मस्जिद के नजदीक घरों से लोग भागे, लटके ताले…संभल हिंसा के पीछे कौन?