Samsung ने तोड़ी 86 वर्ष पुरानी परंपरा, पहली बार एक ग्रुप कंपनी में फाउंडिंग फैमिली से बाहर की महिला बनी CEO

samsung lJwXCq

साउथ कोरिया में वुमन बिजनेस लीडर्स, कॉरपोरेट बोर्ड्स और सी-सूट्स में अपनी जगह बनाने के लिए लंबे वक्त से संघर्ष कर रही हैं। आर्थिक सहयोग और विकास संगठन के आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण कोरियाई कंपनियों में वुमन लीडर्स की कमी देश में व्यापक लैंगिक असमानता को दर्शाती है