Sanathan Textiles IPO: एंकर निवेशकों से जुटाए गए 165 करोड़ रुपये, GMP समेत तमाम डिटेल

ipo31 n564pg

Sanathan Textiles IPO: ग्रे मार्केट में यह आईपीओ महज 30 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 351 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 9.35 फीसदी का मुनाफा होगा। हालांकि, ग्रे मार्केट की स्थिति लगातार बदलती रहती है