SBI के करोड़ों ग्राहकों को झटका! कार से लेकर होमलोन तक की बढ़ेगी EMI

sbi 1 56ObK5

SBI Home Loan: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की वेबसाइट के अनुसार, एक साल की सीमांत लागत आधारित ऋण दर (MCLR) को शुक्रवार से 0.05 प्रतिशत बढ़ाकर 9 प्रतिशत कर दिया गया है। एक साल की एमसीएलआर दर से ही व्यक्तिगत, वाहन और आवास जैसे कर्ज की दर तय होती है। बैंक ने हाल ही में दो बार एमसीएलआर में बढ़ोतरी की है

प्रातिक्रिया दे