SBI News: AT-1 बॉन्ड्स के जरिए 5000 करोड़ जुटाने की योजना, इस कारण पड़ी जरूरत

sbi 1 ApIobi

गवर्नमेंट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक SBI की योजना 5 हजार करोड़ रुपये जुटाने की है। अगले हफ्ते एडिशनल टियर-1 बॉन्ड्स (AT-1 Bonds) के जरिए 5 हजार करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। सितंबर तक बैंक टियर-2 बॉन्ड्स के जरिए 15000 करोड़ रुपये जुटा चुका था। पिछले महीने सितंबर में एसबीआई ने 7500 करोड़ रुपये जुटाए थे। ये पैसे बेसेल 3 के नियमों के हिसाब से वित्त वर्ष 2025 के लिए टियर-2 बॉन्ड्स के दूसरे इश्यू के जरिए जुटाए गए थे