Baba Ramdev in India Economic Summit: रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के आयोजित ‘इंडिया इकोनॉमिक समिट’ में योग गुरु बाबा रामदेव ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में घसीटे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने देश के सबसे बड़े न्यूज इवेंट में बताया कि उन्हें बोलने से मना किया गया था।
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में लीगल लड़ाई लड़ने के बाद यह मेरा पहला मीडिया अपीरियंस है। मुझे सुप्रीम कोर्ट में घसीटा गया। इस दौरान मुझे बोलने से मना किया गया। मैंने कहा मैं बोलूंगा तो जरूर। मैं कोई अपराधी नहीं हूं।
आयुर्वेद के पास रिसर्च और एविडेंस बेस्ड दवाईयां नहीं?
उन्होंने आगे कहा कि पूरी दुनिया में अब तक कहा जाता है कि आयुर्वेद के पास रिसर्च और एविडेंस बेस्ड दवाईयां नहीं है। हमने 100 से ज्यादा रिसर्च और एविडेंस बेस्ड दवाईयां बना दीं जो अब तक WHO और दुनियाभर का मेडिकल सिस्टम नहीं बना सका। हमने लाखों लोगों को लीवर-किडनी ट्रांसप्लांट से बचाया है।
कुछ लोग मुझे साजिश के तहत बदनाम कर रहे- बाबा रामदेव
रामदेव बाबा ने कहा कि कुछ लोग मुझे साजिश के तहत बदनाम कर रहे हैं लेकिन मैंने कभी कुछ गलत नहीं किया है। जिस दिन मैं गलत करूंगा उस दिन मुझे कोई बचा नहीं सकता। सिर कट सकता है लेकिन मैं गलत नहीं कर सकता।
बता दें कि इससे पहले रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के ‘इंडिया इकोनॉमिक समिट’ में NITI आयोग के CEO BVR सुब्रमण्यम और Aarin Capital के अध्यक्ष मोहनदास पाई ने शिरकत की थी।
यह भी पढ़ें: India Economic Summit: भारत को सुपर ग्लोबल पावर बनाना हैं, बिना मीडिया के संभव नहीं- अनर्ब गोस्वामी