Schools Closed: जानलेवा पॉल्‍यूशन के बीच दिल्‍ली सरकार का बड़ा फैसला, आज से सभी प्राइमरी स्कूल बंद

delhi smog air pollution 1731597311627 16 9 TmYpJm

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण ने एक बार फिर से हालात बिगाड़ दिए हैं। बढ़ते पॉल्यूशन के चलते दिल्ली सरकार ने बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। 15 नवंबर 2024 से लागू इस फैसले के तहत स्कूलों को अगले आदेश तक ऑनलाइन क्लासेस के लिए निर्देशित किया जा सकता है।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गंभीर वायु गुणवत्ता को देखते हुए, ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के स्टेज-III के दिशानिर्देश शुक्रवार से प्रभावी हो गए हैं। आज (14 नवंबर) को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 428 पर पहुंच गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। यह इस सीजन में पहली बार है जब AQI इतनी खराब स्थिति में दर्ज किया गया है। सरकार के इस कदम का उद्देश्य बच्चों को खतरनाक वायु प्रदूषण के प्रभाव से बचाना है, क्योंकि दिल्ली-एनसीआर में धुंध और विषाक्त हवा ने लोगों का दम घोंटना शुरू कर दिया है।