उद्यमी अदार पूनावाला की अगुवाई वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया अब SCHOTT पूनावाला की अपनी 30-40 पर्सेंट हिस्सेदारी अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म TPG को बेच सकती है। मामले से वाकिफ तीन लोगों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर यह जानकारी दी है। स्कॉट पूनावाला का मुख्यालय मुंबई में है और यह फार्मा और बायोटक सेक्टरों के लिए ग्लास पैकेजिंग प्रोवाइडर का काम करती है। यह कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और SCHOTT फार्मा एजी एंड कंपनी का ज्वाइंट वेंचर है
SCHOTT Poonawalla में 30-40% स्टेक बेचेगा सीरम इंस्टीट्यूट, पीई फर्म TPG से हुई डील
![SCHOTT Poonawalla में 30-40% स्टेक बेचेगा सीरम इंस्टीट्यूट, पीई फर्म TPG से हुई डील 1 deal 1 GNSfOy](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/deal-1-GNSfOy.jpeg)