SEBI ने ट्रेडिंग मेंबर्स के लिए इंडेक्स F&O पॉजिशन लिमिट 15 गुना बढ़ाई, जानिए क्या है इसका मतलब

buzzingstocks6 2 A2q3Iy

SEBI ने नई पोजीशन लिमिट का ऐलान 15 अक्टूबर को किया। अब ट्रेडिंग मेंबर्स के लिए (क्लाइंट एंड प्रॉपरायटरी ट्रेड्स दोनों शामिल) पॉजिशन लिमिट 7,500 करोड़ रुपये या मार्केट में टोटल ओपन इंटरेस्ट (ओआई) का 15 फीसदी होगी। पहले यह 500 करोड़ रुपये या टोटल मार्केट इंटरेस्ट का 15 फीसदी थी