Sensex Forecast: अगले साल 1,05,000 तक पहुंच जाएगा सेंसेक्स, टूटेगा सभी रिकॉर्ड, मॉर्गन स्टेनली का बड़ा अनुमान

marketcap7 TkiyEp

मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने भारतीय शेयर बाजार पर अपने बुलिश रुख को दोहराते हुए कहा कि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) अगले साल 1,00,000 के जादुई आंकड़े को भी पार कर सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि बेस केस में सेंसेक्स दिसंबर 2025 तक 93,000 तक पहुंच सकता है, जो मौजूदा स्तर से इसमें करीब 14% तेजी का अनुमान है। वहीं, बुल केस में इसके 1,05,000 तक जाने का अनुमान है