

(खबरें अब आसान भाषा में)
दिग्गज स्टॉक इनवेस्टर शंकर शर्मा ने कहा कि 1991 में इंडियन इकोनॉमी को ओपन करने के फैसले के बाद विदेशी पूंजी और विदेशी टेक्नोलॉजी पर इंडिया की निर्भरता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि आज एक भी ऐसी इंडियन कंपनी नहीं है, जिसकी अमेरिका, यूरोप और एशिया तो छोड़ दीजिए, दक्षिण एशिया तक में बादशाहत नहीं है