अनुज सिंघल ने कहा कि रेंज तोड़ने के लिए अब एक बड़े ट्रिगर की जरूरत है। अगर RBI रेट कटौती का संकेत दे तो शायद रेंज टूटे, लेकिन उसके लिए आज शाम आने वाला रिटेल महंगाई का आंकड़ा काम अहम है। FIIs की अगर वापस बड़ी खरीदारी शुरू हो तो शायद रेंज टूटे है। लेकिन दिसंबर में FIIs ज्यादातर छुट्टी पर जाना शुरू करते हैं