Share Market: आखिरी घंटे में लौटी रौनक, सेंसेक्स 694 अंक उछला, निवेशकों ने ₹2.5 लाख करोड़ कमाए

marketcap8 rACdJu

Share Market Today: आखिरी घंटे में हुई जोरदार खरीदारी के चलते भारतीय शेयर बाजार आज हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स जहां 694 अंक उछल गया। वहीं निफ्टी बढ़कर 24,200 के पार पहुंच गया। सबसे अधिक तेजी बैंकिंग, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में देखने को मिली। इसके चलते बीएसई पर निवेशकों की संपत्ति आज करीब ढाई लाख करोड़ रुपये बढ़ गई